Odisa train accident

चित्र
   ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, 261  मौतें, 900 घायल : एंटीकोलिजन सिस्टम नहीं था; हादसे का जिम्मेदार कौन, अब तक पता  नहीं..... ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। न्यूज एजेंसी ने रेलवे के हवाले से जानकारी दी है कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। न्यूज एजेंसी ने रेलवे के हवाले से जानकारी दी है कि ट्रेनों के बीच टक्कर रोकने वाला कवच सिस्टम इस रूट पर मौजूद नहीं था। हादसे के 21 घंटे बाद यानी शनिवार शाम 4 बजे तक रेल मंत्री या रेलवे मिनिस्ट्री ने हादसे की वजहों पर कुछ नहीं कहा। मंत्री से लेकर अफसर तक जांच कराने की बात दोहराते रहे। इधर न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सिग्नल फेल होना भी हादसे की वजह हो सकता है।  पहले ट्रेन डिरेल होने की ख...

❇️भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्❇️

1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?

Ans ➞ 25 Years

2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?
Ans ➞ Britain

3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता  है ?
Ans ➞ राष्ट्रपति

4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister

5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता  है ?
Ans ➞ Prime Minister

6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans ➞ 5 Years

7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ मोरारजी देसाई

8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?
Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू

9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री में

10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Jawahar Lal Nehru

11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?
Ans ➞ तीन

12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President

13. कौन प्रधानमंत्री जिसने  एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?
Ans ➞ Indira Gandhi

14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा

15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास

16. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?
Ans ➞ राजीव गाँधी

17. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister

18. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?
Ans ➞ एच. डी. देवगौड़ा

19. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?
Ans ➞ चौ. चरण सिंह

20. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?
Ans ➞ मंत्रिपरिषद में

21. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?
Ans ➞ लोकसभा के

22. किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है ?
Ans ➞ 6 Months

23. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान होता है ?
Ans ➞ Article-75

24. मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है ?
Ans ➞  केंद्रीय मंत्री

25. स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ डॉ. बी. आर. अंबेडकर

26. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President

27. भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य कहां से लिये जाते हैं ?
Ans ➞ लोकसभा से

28. स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Sardar Patel

29. स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ डॉ. जॉन मथाई

30. क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ?
Ans ➞  Yes

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Samsung Galaxy mobile Specification 2023

व्यापमं की वेबसाइट में सर्वर की समस्या, आवेदक परेशान