संदेश

General Knowledge लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Odisa train accident

चित्र
   ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, 261  मौतें, 900 घायल : एंटीकोलिजन सिस्टम नहीं था; हादसे का जिम्मेदार कौन, अब तक पता  नहीं..... ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। न्यूज एजेंसी ने रेलवे के हवाले से जानकारी दी है कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। न्यूज एजेंसी ने रेलवे के हवाले से जानकारी दी है कि ट्रेनों के बीच टक्कर रोकने वाला कवच सिस्टम इस रूट पर मौजूद नहीं था। हादसे के 21 घंटे बाद यानी शनिवार शाम 4 बजे तक रेल मंत्री या रेलवे मिनिस्ट्री ने हादसे की वजहों पर कुछ नहीं कहा। मंत्री से लेकर अफसर तक जांच कराने की बात दोहराते रहे। इधर न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सिग्नल फेल होना भी हादसे की वजह हो सकता है।  पहले ट्रेन डिरेल होने की ख...

LIST OF MAJOR LABOUR LAW IN INDIA

चित्र
  संविधान के उपर्युक्त प्रावधानों के अनुसरण में अनेक श्रम कानून बनाये गये हैं। इनमें से छत्तीसगढ़ के लिए प्रासंगिक महत्वपूर्ण श्रम कानूनों की एक सूची निम्नानुसार है (इस सूची में उल्लेखित जिन कानूनों के नाम ‘‘छत्तीसगढ़‘‘ से आरंभ होते हैं, वे राज्य अधिनियम हैं तथा शेष केन्द्रीय अधिनियम हैं):- 1.औद्योगिक संबंध विषयक कानून औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 छत्तीसगढ़ औद्योगिक संबंध अधिनियम, 1960 व्यवसाय संघ अधिनियम, 1926 औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम, 1946 छत्तीसगढ़ औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम, 1961 2. मजदूरी संबंधी कानून मजदूरी भुगतान अधिनियम, 1936 न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 बोनस भुगतान अधिनियम, 1965 3. औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी सामान्य कानून कारखाना अधिनियम, 1948 पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986-विशेषतः उसके अंतर्गत बनाये गये निम्नलिखित नियमः (क) परिसंकटमय रसायनों का विनिर्माण, भंडारण एवं आयात नियम, 1989 (ख) रासायनिक दुर्घटना (आपात योजना, तैयारी और अनुक्रिया) नियम, 1996 खतरनाक मशीन (विनियमन) अधिनियम, 1983 4. कतिपय विशिष्ट प्रकार के नियोजनों में कार्यदशाओं के...

सूचना के अधिकार के आवेदन का प्रारूप :-आवेदन का प्रारूप कैसे तैयार करें

 सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 [सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा (6) (1) के अन्तर्गत आवेदन पत्र का प्ररूप] 1.आवेदक का नाम........................... 2. पूरा पता/ई-मेल / फैक्स जिस पर जानकारी प्रेषित की जाना है..................... 3. दूरभाष क्रमांक...................... 4.आवेदन देने का दिनांक .................................. 5. कार्यालय का नाम ....................... 6. चाही गई जानकारी का विवरण ............................... 7. क्या चाहते है नकल/निरीक्षण/ रिकार्ड निरीक्षण/ रिकार्ड की प्रमाणित प्रति / प्रमाणित नमूना 8.आवेदक के साथ अदा किये जाने वाले प्रोसेस फी रुपये 10/- नगद / स्टॉम्प (वीपीएल सूची के सदस्य को देय नहीं) रसीद क्रमांक............एवं दिनांक................ 9. क्या आवेदक गरीबी की रेखा के नीचे है अथवा नहीं- हां नहीं यदि हो तो वी. पी. एल. सूची का अनुक्रमांक हस्ताक्षर (आवेदनकर्ता) टीप- यदि आवेदक द्वारा डाक से आवेदन प्रेषित किया जाता है तो आवेदन पत्र पर रुपये 10/- का नानज्यूडिशियल स्टाम्प चस्पा करते हुए स्वयं का पता अंकित करते हुए आवश्यक राशि का डाक टिकिट लगा लिफाफा स...

सुचना के अधिकार के अंतर्गत अपिल कैसे करे ( RTI APPEAL)

चित्र
सुचना के अधिकार के अंतर्गत अपिल   प्रथम अपील . यदि कोई व्यक्ति धारा 7 की उपधारा (1) अथवा उपधारा (3) के खण्ड (क) में विनिर्दिष्ट समय के भीतर विनिश्चय प्राप्त नहीं करता है या प्राप्त नहीं होता है अथवा राज्य लोक सूचना अधिकारी के विनिश्चय से व्यथित है, यह ऐसी कालावधि के व्यतीत होने के तीस दिवस के भीतर अथवा ऐसे विनिश्चय के प्राप्ति के तीस दिवस के भीतर ऐसे अधिकारी को जो राज्य लोक सूचना अधिकारी से वरिष्ठ हो की अपील अपील के ज्ञापन के साथ रु. 50/- (पचास रुपये) के शुल्क या नाम-ज्यूडिशियल स्टाम्प के साथ प्रस्तुत कर सकेगा परन्तु यह कि ऐसा अपीलीय अधिकारी तो दिवस को कालावधि के पश्चात् भी अपील सुनवाई के लिए ग्रहण कर सकेगा यदि उसका समाधान हो जाता है कि अपीलार्थी पर्याप्त कारणों से अपील समयावधि में प्रस्तुत करने में विफल रहा है. (2) अपील के आपन में अपीलार्थी का नाम व पता, सूचना के आधार की विषय वस्तु सक्षम अधिकारी का नाम तथा पदनाम के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा सूचना देने अथवा फीस का भुगतान करने के आदेशों का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा, (3) उपनियम (1) के अन्तर्गत अपील प्राप्त किए जाने से तीस दिवस ...

Right To information (RTI) Fees -

चित्र
 सुचना के अधिकार के अंतर्गत  फीस की जानकारी  3. (1) अधिनियम की धारा 4 को उपधारा (4) के अन्तर्गत अधिनियम के अधीन सामग्री प्राप्त करने हेतु प्रत्येक वह व्यक्ति जो गरीबी रेखा के नीचे नहीं है, उसके लिये दस रुपए के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प के साथ या नगद भुगतान कर उसकी रसीद के साथ स्वयं उपस्थित होकर आवेदन राज्य लोक सूचना अधिकारी, राज्य सहायक लोक सूचना अधिकारी को प्रस्तुत करेगा. यदि आवेदन डाक द्वारा प्रेषित किया जाता है तो आवेदक दस रुपये के नान-ज्युडिशियल स्टाम्प संलग्न करेगा. RTI  (2) यथास्थिति, राज्य लोक सूचना अधिकारी या राज्य सहायक लोक सूचना अधिकारी को आवेदन प्राप्त होने पर सूचना की विषय वस्तु की छपाई लागत या मीडियम लागत मूल्य, जैसा कि उक्त अधिकारी द्वारा नियत किया जाए, नगद वा नान- ज्यूडिशियल स्टाम्प के रूप में आवेदक राज्य लोक सूचना अधिकारी के पास जमा करेगा. आवेदक द्वारा यदि राशि नगद जमा की जाती है तो राज्य लोक सूचना अधिकारी या उनके द्वारा निर्देशित अधिकारी द्वारा उसकी रसीद प्रदाय की जाएगी. ऐसी जमा की गई राशि कोषालय में चालान द्वारा जमा की जाएगी. 4. धारा 6 की उपधारा (1) तथ...

वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन

चित्र
 वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/ वनमण्डलों में भारी वाहन चालक / ट्रक चालक / ट्रेक्टर चालक के 77 पद एवं हल्का वाहन चालक के 67 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती में भाग लेने हेतु सम्पूर्ण छ.ग. राज्य के मूल निवासी एवं पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र, दिनांक 22.05.2023 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 11.06.2023 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर किये जा सकेंगे। विस्तृत विज्ञापन, रिक्त पदों की जानकारी भर्ती प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com में उपलब्ध है। website :-  OFFICIAL WEBSITE

General Knowledge 2022 - GK Questions and Answers

चित्र
General Knowledge 2022 - GK Questions and Answer Here, I am providing General Knowledge Questions and Answers General Knowledge covers all GK questions related to science, India, current affairs, world, computer, awards, literature, social studies, etc   General Knowledge Questions and Answers in English Q :  Maximum number of seats in the Rajya Sabha is in (A) Bihar (B) Uttar Pradesh (C) Andhra Pradesh (D) West Bengal Correct Answer : B Q :  Who was the first chairman of the planning commission (A) Guljari Lal Nanda (B) Jawaharlal Nehru (C) Narayanan (D) Malaviya Correct Answer : B   Q :  Who was India’s first President (A) Radha Krishnan (B) Zakir Hussain (C) V. V. Giri (D) Rajendra Prasad Correct Answer : D   Q :  Who was the temporary Chairman of the constituent assembly (A) Dr. Ambedkar (B) Pt. Jawaharlal Nehru (C) Dr. Rajendra Prasad (D) Dr. Sachchidananda Sinha Correct Answer : D   Q :  Number of schedules in Ind...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Samsung Galaxy mobile Specification 2023

व्यापमं की वेबसाइट में सर्वर की समस्या, आवेदक परेशान