संविधान के उपर्युक्त प्रावधानों के अनुसरण में अनेक श्रम कानून बनाये गये हैं। इनमें से छत्तीसगढ़ के लिए प्रासंगिक महत्वपूर्ण श्रम कानूनों की एक सूची निम्नानुसार है (इस सूची में उल्लेखित जिन कानूनों के नाम ‘‘छत्तीसगढ़‘‘ से आरंभ होते हैं, वे राज्य अधिनियम हैं तथा शेष केन्द्रीय अधिनियम हैं):-
1.औद्योगिक संबंध विषयक कानून
औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947
छत्तीसगढ़ औद्योगिक संबंध अधिनियम, 1960
व्यवसाय संघ अधिनियम, 1926
औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम, 1946
छत्तीसगढ़ औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम, 1961
2. मजदूरी संबंधी कानून
मजदूरी भुगतान अधिनियम, 1936
न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948
बोनस भुगतान अधिनियम, 1965
3. औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी सामान्य कानून
कारखाना अधिनियम, 1948
पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986-विशेषतः उसके अंतर्गत बनाये गये निम्नलिखित नियमः
(क) परिसंकटमय रसायनों का विनिर्माण, भंडारण एवं आयात नियम, 1989
(ख) रासायनिक दुर्घटना (आपात योजना, तैयारी और अनुक्रिया) नियम, 1996
खतरनाक मशीन (विनियमन) अधिनियम, 1983
4. कतिपय विशिष्ट प्रकार के नियोजनों में कार्यदशाओं के विनियमन संबंधी कानून
छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958
बीड़ी तथा सिगार कर्मकार (नियोजन की शर्तें) अधिनियम, 1966
ठेका श्रमिक (विनियमन और उत्सादन) अधिनियम, 1970
मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम, 1961
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन का विनियमन एवं सेवा शर्तें) अधिनियम, 1996
अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार (नियोजन का विनियमन और सेवा शर्तें) अधिनियम, 1979
विक्रय संवर्धन कर्मचारी (सेवा शर्तें) अधिनियम, 1976
श्रमजीवी पत्रकार और अन्य समाचार पत्र कर्मचारी (सेवा की शर्तें) और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1955
सिने कर्मकार तथा सिनेमागृह कर्मकार (नियोजन का विनियमन) अधिनियम, 1981
महिला समानता एवं सशक्तिकरण संबंधी कानून
मातृत्व हितलाभ अधिनियम, 1961
समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976
श्रमिकों के कमजोर वर्गों से संबंधित कानून
बंधित श्रम पद्धति (उत्सादन) अधिनियम, 1976
बाल श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986
टप्प् सामाजिक सुरक्षा संबंधी कानून ऽ कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम, 1923 ऽ कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 ऽ कर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 ऽ उपादान भुगतान अधिनियम, 1972 ऽ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 टप्प्प् श्रम कल्याण निधियों संबंधी कानून ऽ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 ऽ बीड़ी कर्मकार कल्याण निधि अधिनियम, 1976 तथा संबंधित उपकर अधिनियम ऽ लौह अयस्क, मैंगनीज अयस्क तथा क्रोम अयस्क खान कर्मकार कल्याण निधि अधिनियम, 1976 ऽ चूना पत्थर एवं डोलोमाइट खान कर्मकार कल्याण निधि अधिनियम, 1972 ऽ छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण निधि अधिनियम, 1982 प्ग् विविध ऽ श्रम विधि (विवरणी देने तथा रजिस्टर रखने से कतिपय स्थापनाओं को छूट) अधिनियम, 1988
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें