Odisa train accident

चित्र
   ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, 261  मौतें, 900 घायल : एंटीकोलिजन सिस्टम नहीं था; हादसे का जिम्मेदार कौन, अब तक पता  नहीं..... ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। न्यूज एजेंसी ने रेलवे के हवाले से जानकारी दी है कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। न्यूज एजेंसी ने रेलवे के हवाले से जानकारी दी है कि ट्रेनों के बीच टक्कर रोकने वाला कवच सिस्टम इस रूट पर मौजूद नहीं था। हादसे के 21 घंटे बाद यानी शनिवार शाम 4 बजे तक रेल मंत्री या रेलवे मिनिस्ट्री ने हादसे की वजहों पर कुछ नहीं कहा। मंत्री से लेकर अफसर तक जांच कराने की बात दोहराते रहे। इधर न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सिग्नल फेल होना भी हादसे की वजह हो सकता है।  पहले ट्रेन डिरेल होने की ख...

सूचना के अधिकार के आवेदन का प्रारूप :-आवेदन का प्रारूप कैसे तैयार करें

 सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005


[सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा (6) (1) के अन्तर्गत आवेदन पत्र का प्ररूप]


1.आवेदक का नाम...........................


2. पूरा पता/ई-मेल / फैक्स जिस पर जानकारी प्रेषित की जाना है.....................


3. दूरभाष क्रमांक......................


4.आवेदन देने का दिनांक ..................................


5. कार्यालय का नाम .......................


6. चाही गई जानकारी का विवरण ...............................


7. क्या चाहते है नकल/निरीक्षण/ रिकार्ड निरीक्षण/ रिकार्ड की प्रमाणित प्रति / प्रमाणित नमूना


8.आवेदक के साथ अदा किये जाने वाले प्रोसेस फी रुपये 10/- नगद / स्टॉम्प (वीपीएल सूची के सदस्य को देय नहीं)


रसीद क्रमांक............एवं दिनांक................


9. क्या आवेदक गरीबी की रेखा के नीचे है अथवा नहीं- हां नहीं यदि हो तो वी. पी. एल. सूची का अनुक्रमांक


हस्ताक्षर


(आवेदनकर्ता)


टीप- यदि आवेदक द्वारा डाक से आवेदन प्रेषित किया जाता है तो आवेदन पत्र पर रुपये 10/- का नानज्यूडिशियल स्टाम्प चस्पा करते हुए स्वयं का पता अंकित करते हुए आवश्यक राशि का डाक टिकिट लगा लिफाफा संलग्न प्रेषित करें.


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Samsung Galaxy mobile Specification 2023

व्यापमं की वेबसाइट में सर्वर की समस्या, आवेदक परेशान