Odisa train accident
मुख्यमंत्री बाल उदय योजना-
बाल संप्रेक्षण गृहों से बाहर जाने की आयु 18 से बढ़ाकर 21 करते हुएं इनके पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री बाल उदय योजना शुरू की जा रही है। इसके लिए एक करोड़ का प्राविधान है।
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना-
इसके तहत जर्जर-जीर्ण हो चुके हुए स्कूल भवनों को संवारा जाएगा। इसके लिए बजट में 500 करोड़ का बजट किया गया है। फिलहाल 700 से अधिक स्कूलों भवनों को संवारेंगे। नवा रायपुर में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान खोलकर नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना -
राज्य में 58 राज्य संरक्षित स्मारक हैं। इस योजना के तहत प्राचीन स्मारकों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चलेगा। कलेक्टरों के माध्यम से स्कूल-कालेज चयनित करके इन स्थलों पर विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्र कराया जाएगा। स्मारक स्थल की रक्षा के लिए यहां धरोहर मित्र नियुक्त करेंगे। स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। धरोहर मित्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री विरासत झरोखा योजना-
सभी लोग संग्रहालय नहीं आ पाते हैं। इसलिए यहां रखी गई प्रतिमाओं और इतिहास से संबंधित प्रतिकृ ति कार्यालयों और कालेजों में लगाएंगे ताकि नई पीढ़ी इससे अवगत हो सके।
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना-
वाणिज्यिक वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया जाएगा। पात्र हितग्राहियों को पांच एकड़ तक भूमि पर अधिकतम 5000 वृक्षारोपण करने पर 100 प्रतिशत और पांच एकड़ से अधिक भूमि पर रोपण पर 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान दिया जाएगा। टिशू कल्चर सागौन, टिशू कल्चर बांस और मिलिया डूबिया वृक्षों के परिपक्व होने के बाद सरकार उसे समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।
यूनिफाइड डिजिटल एप्लीकेशन योजना-
डिजिटल तकनीक से सर्वेक्षण करने को बजट में पांच करोड़ का प्राविधान किया गया है।
पत्रकार गृह निर्माण ऋण योजना -
पत्रकारों के लिए निजी आवास निर्माण में सहयोग करने को सरकार ने यह योजना की शुरूआत की है। इसमें 25 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए 50 लाख रुपये का प्राविधान किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें