Odisa train accident
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) - 492002 Phone No. 0771-2972780, Fax No.- 2972782, Website- https://vyapam.egstate.gov.in
क्रमांक / व्यापम / 2023/1693
रायपुर, दिनांक
18.05.23
प्रेस विज्ञप्ति
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष), नवा रायपुर के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका भर्ती परीक्षा 2023 ( ITIH23 )
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा संचालक, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर का पत्र क्र.एफ 1-1041 / संरोप्र / स्थाप - प्रशि/ छा. अधी. / 2023 / 1818 / दिनांक 16.05.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है । अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के पश्चात् उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे - -
1. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि
18-05-2023 (गुरुवार)
2.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम11-06-2023 (रविवार)
रात्रि 11:59 बजे तक
तिथि
3. त्रुटि सुधार
12-06-2023 to 14-06-2023 तक
4. परीक्षा केन्द्र
05 संभागीय मुख्यालयों
उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप एवं लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 / 2022 / एक (1) दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।
कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें
website :- official link
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें